Friday, 10 May 2013

Love Shayari

एक सपना…

ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये |
शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये ||
प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये |
और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये ||
Image

लव…

उनका भी कभी हम दीदार करते है
उनसे भी कभी हम प्यार करते है
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !

मोहब्बत….

ए खुदा मोहूबत भी तूने अजीब चीज बनाए है,
तेरे ही बन्दे तेरी मस्जिद में तेरे ही सामने रोते है,
लेकिन तुजे नहीं किसी और को पानेके लिये…

जिन्दगी अधूरी…

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है

सूरज….

आग सूरज मैँ होती हैँ जलना जमीन को पडता हैँ ।
मोहब्बत निगाहेँ करती हैँ तडपना दिल को पडता हैँ ॥



लव शायरी…

फूल खिलता है खिल के बिखर जाता है
यांदें रह जाती है लेकिन वक्त गुजर जाता है

शिकायत..

में खफा नहीं हूँ जरा उसे बता देना
आता जाता रहे यहाँ इतना समझा देना !
में उसके गम में शरीक हूँ
पर मेरा गम न उसे बता देना,
जिन्दगी कागज की किश्ती सही,
शक में न बहा देना !
Image

टूटा हो दिल….

टूटा हो दिल तो दुःख होता है
करके मोहह्बत ये दिल रोता है |
दर्द का एहसास तो तब होता है आपको……
जब किसी से मोहह्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है
….

दिल से………………….

तुम दिल से हमें यों पुकारा ना करो,
यु तुम हमें इशारा ना करो,
दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी,
तुम तन्हाइयों में यूं तडपया ना करो…!

खफा ना होना…




मिट जाती है…

हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे…

समंदर…

दिल जित ले वो नजर हम भी रखते है,
भीड़ में नजर आये वो असर हम भी रखते है,
यु तो वादा किया है किसीसे मुस्कुराने का वरना आँखों में समंदर हम भी रखते है|
Image

ताजमहल…

गुल को गुलाब बना देते,
गुलाब को कमल बना देते,
जानम तुम हम पर मरते नहीं,
वरना जोधपुर में भी ताजमहल बना देते!


चाँदनी चाँद

चाँदनी चाँद करता है चमकना सितारोँ को पडता है
मोहब्बत आँखे करती है तडपना दिल को पडता है|

किताब में…

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था |
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था ||



दूर होते देखा

अपनो को दूर होते देखा ,
सपनो को चूर होते देखा !
अरे लोग कहते हैँ कि फूल कभी रोते नही ,
हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा !
Image

प्यार में…..

प्यार मे कुछ कुछ होता है
प्यार मे दिल तो पागल है
प्यार मे कभी खुशी कभी गम
प्यार एक ऐसी पहेली है जो ना तुम जानो ना हम

कभी खुशी….

कभी खुशी की आशा, कभी गम की निराशा,
कभी खुशियों की धूप, कभी हक़ीक़त की छाया,
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा., शायद यही है ज़िंदगी की सही परिभाषा……

खोकर पाने का…

खोकर पाने का मज़ा ही कुछ ओर है,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ ओर है,
हार तो ज़िंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ ओर है…


क्या दोगे?

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है…
जिसका रास्ता बहुत खराब है…
मेरे ज़ख़्म का अंदाज़ा ना लगा…
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है…
काटो के बदले फूल क्या दोगे…
आँसू के बदले खुशी क्या दोगे…
हम चाहते है आप से उमर भर की दोस्ती…
हमारे इस शायरी का जवाब क्या दोगे?
Image



मोहब्बत….

बहुत खुबसूरत है आखे तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चहिये ज़माने की खुसिया
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी

…बहारों ने लूटा

मौसम को मौसम की बहारों ने लूटा,
हमे कश्ती ने नहीं किनारों ने लूटा,
आप तो डर गये मेरी एक ही कसम से,
आपकी कसम देकर हमें तो हज़ारों ने लूटा….


रूप का…

रूप का आकर्षण प्यार नही होता
हर किसी पे ना मर छोरे
क्योकि हर के पास सच्चा प्यार नही होता


चाँद और सूरज…

चाँद ने की होगी सूरज से महोब्बत इसलिए तो चाँद मैं दाग है
मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई इसलिए तो सूरज मैं आग है


खुदा आज ये फेसला…

ए खुदा आज ये फ़ैसला करदे, उसे मेरा या मुझे उसका करदे.
बहुत दुख सहे हे मैने, कोई ख़ुसी अब तो मूक़दर करदे.
बहुत मुश्किल लगता है उससे दूर रहना, जुदाई के सफ़र को कम करदे.
जितना दूर चले गये वो मुझसे, उसे उतना करीब करदे.
नही लिखा अगर नसीब मे उसका नाम, तो ख़तम कर ये ज़िंदगी और मुझे फ़ना करदे






कभी किसी से…

कभी किसी से प्यार मत करना
हो जाए तो इनकार मत करना
निभा सको तो चलना उसकी राह पर
वरना किसी की ज़िंदगी बरबाद मत करना


चेहरा हैं आपका….

फुलो सा खुबसुरत चेहरा हैं आपका,
हर दिल दिवाना है आपका,
लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप,
लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपका!


प्यार मे कोई…

प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है…

… एक बार

ज़िन्दगी मिलती हैं एक बार
मौत आती हैं एक बार
दोस्ती होती हैं एक बार
प्यार होता हैं एक बार
दिल टूटता हैं एक बार
जब सब कुछ होता हैं एक बार
…तो फिर आपकी याद क्यों आती हैं बार बार???


कुछ दोस्त खास….

जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गये
मिले तो मुलाकात और बिछड़े तो याद बन गये
कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते चले गये
पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये




हर बोतल..

हर छलकती बोतल शराब नहीं होती
हर खिलती हुई कलि गुलाब नहीं होती
चाहते तो ताजमहल हम भी बनवा देते
लेकिन हर एक लड़की मुमताज नहीं होती.

नजर मिलाक…

नजर मिलाकर मेँरे पास आकर लुट लिया।
नजर हटी ही नहीँ थी कि फिर मुस्कुराकर लुट लिया ।


एहसास….

सिर्फ एहसास होता है चाहत मे, इकरार नहीं होता.
दिल से दिल मिलते हैं मोह्हबत में इंकार नहीं होता.
ये कब समझोगे मेरे दोस्तों, दिल को लफजों की जरूरत नहीं होती.
ख़ामोशी सबकुछ कह देती है प्यार में इज़हार नहीं होता.


भूल जाना…

न हम खफा है तुम से न कोई फरयाद करते है
तुम कॉल करो या न करो ये जान लो हम तुम्हे हर पल याद करते


नज़र को नज़र….

नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…!



कभी वक़्त तो….

चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती,
हर मुस्कुराहट खुशी की नही होती,
अरमान तो भूख होती है दिल मे,
मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती….


special

प्यारा सा एसास हो तुम ,
हर पल मेरे पास हो तुम
जीना की इक आस हो तुम
मन का इक विशवास हो तुम
शायद इस लिए कुछ खास हो तुम


अरमान…

अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का,
शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
अज भी इंतजार है तेरे आने का

चले जाने के बाद….

हमारे चले जाने के बाद,
ये समुंदर भी पूछेगा तुमसे,
कहा चला गया वो शख्स
जो तन्हाई मे आ कर,
बस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था…

सुना है….

सुना है वो कह कर गये है के अब तो हम,
………… सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मैं ही आएँगे,
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम से,
…………. ज़िंदगी भर के लिए हम सो जाएँगे…





आए ज़िंदगी में….

तुम आए ज़िंदगी मे कहानी बन कर,
तुम आए ज़िंदगी मे रात की चाँदनी बन कर,
बसा लेते है जिन्हे हम आँखो मे,
वो अक्सर निकल जाते है आँखो से पानी बन कर… :(

दूर निकल गए….

कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में…
और तुम थक गए मुस्कुराते मुस्कुराते…

प्यार करने वालों की….

प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है
हर मिलन जुदाई से होती है
रिस्तो को कभी परख कर देखना
दोस्ती हर रिश्ते से बड़ी होती है!

न रूठना हमसे….

न रूठना हमसे हम मर जायेंगे!
दिल की दुनिया तबाह कर जायेंगे!
प्यार किया है हमने कोई मजाक नहीं!
दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे!


तुजे दिल से….

तुजे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे.
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी हे की
हम मर भी जाये पर तुजे रोने नहीं देगे.





हा मेरा हर लम्हा…

हा मेरा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आँखों को एक नया चाँद दिखा दिया आपने,
हमें ज़िन्दगी दी किसी और ने,
पर इतना प्यार देकर जीना सिखाया आपने!


“अँधा प्यार”

एक दिन जब मेरी सांस बंद हो जाएगी
मत सोचना की चाहत कम हो जाएगी
फ़र्क सिर्फ़ इतना होगा आज हम आपको याद करते हैं
कल मेरी याद आपको रुलाएगी.
=======================================

दर्द जितना है….

दर्द जितना है मेरी निगाहों मे,
ना दे खुदा किसीकि रहो मे,
बिताना चाहते थे ज़िंदगी जिनकी बाहों मे
शायद मौत भी ना मिल पाएगी उनकी पनाहो मे…

आपके चेहरे पर ….

ज़िंदगी के लिए जान ज़रूरी है,
पाने के लिए अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास चाहे हो कितना ही गम,
पर आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूरी है…!

मिस यू

अंदाज़-ऐ-प्यार आपकी एक अदा हे,
दूर हो हमसे आपकी खता हे,
दिल में बसी हे एक प्यारी सी तस्वीर आपकी,
जिस के निचे “आई मिस यू” लिखा हे..






दिल काँच का बनाया होता..

बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता .
तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता .
जब बी देखता वो अपने हाथों को ,
उसे हमारा ख़याल तो आया होता!


कभी वक़्त तो कभी किस्मत ….

चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती,
हर मुस्कुराहट खुशी नही होती,
अरमान तो भूख होती है दिल मे,
मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती….

जो ढल जाए वो ….

जो ढल जाए वो शाम होती है,
जो ख़तम हो जाए वो ज़िंदगी होती है,
जो मिल जाए वो मौत होती है,
और जो ना मिले वो मोहब्बत होती है….

जिंदगी में हर गम को….

जिंदगी में हर गम को छोड़ देना, ख़ुशी को नहीं,
हर मुश्किल को खो देना, कामयाबी को नहीं,
अगर ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े तो हमें खो देना,
पर अपनी हसी को नहीं……
Laughing

दवा सायरी

दवा है दर्द सीने में दवा उसकी दवा दी है
ऐ मेरी रानी तुने मुझे किसकी सजा दी है
माना की तुने मुझे छोड़ दिया सारी जिन्दगी के लिए
फिर भी खुदा से तेरे हँसने की दुआ की है
अंकेश पंडित
सासनी हाथरस



आप को दिखाने की…

आप क्या जानो हम आपको कितना याद करते है,
हरपाल आपकी फर्याद करते है,
रोज़ खत लिखते है कार्टून नेटवर्क को,
आप को दिखाने की माँग करते है.

love

तू निकले तो ठीक लगे,
तेरा बाप निकले तो मुझे बीक लगे,
और जब आए पोलिसवाले की जीप,
मेरे स्कूटर की किक लगे!

दीदार

नदी को सागर से मिलने से ना रोको,
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको,
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है,
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको

प्यार…

मुहोबत के नशे में जब आदमी चूर होता है ,
उसे महएबूब का हर फैसला मंजूर होता है.

आपकी याद

माना की आपसे रोज मुलाक़ात नहीं होती,
आमने-सामने कभी बात नहीं होती,
मगर हर सुबह आपको दिलसे याद कर लेते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती
…………….



Mila Wo Bhi Nahi karte

“मिला वो भी नही करते,
मिला हम भी नही करते.”
“दगा वो भी नही करते,
दगा हम भी नही करते.”
“उन्हे रुसवाई का दुख,
हमे तन्हाई का डर”
“गिला वो भी नही करते,
शिकवा हम भी नही करते.”
“किसी मोड़ पर मुलाकात हो जाती है अक्सर,”
“रुका वो भी नही करते,
ठहरा हम भी नही करते.”
“जब भी देखते हैं उन्हे,
सोचते है कुछ कहें उनसे.”
“सुना वो भी नही करते,
कहा हम भी नही करते.”
“लेकिन ये भी सच है,
की मोहब्बत उन्हे भी हे हमसे”
“इकरार वो भी नही करते,
इज़हार हम भी नही करते.”

जुदाई

जलते हुए दिल को और मत जलाना,
रोती हुई आँखों को और मत रुलाना,
आपकी जुदाई में हम पहले से मर चुके है,
मरे हुए इंसान को और मत मारना
…………..

प्रेम कविता

जुड़ गया है उससे एक अनोखा रिश्ता,
बनकर आई है वो मेरे लिए फ़रिश्ता,
कैसे कह दू उससे की-
मे हु एक सागर और वो है मेरी सरिता
…………….

जो हमारा…

जो हमारा प्यार है,
उन्हे किसी और से प्यार है,
बस हार गये हम यह जानकार,
की जिससे उन्हे प्यार है, वो हमारा यार है …



छू गई है…

दिल को छू गई है उसकी सादगी,
उसको प्यार करने की लगन हमें लागी,
न जी पायेगे अब उसके बिन,
इसलिए………
उसको पानेकी तमन्ना हमारे दिल में जागी

Funny Shayari

लिखा ख़त

ख़त लिखा है खून से साही मत समज लेना
आशिक हु में तेरा भाई मत समज लेना

Love

चेतावनी:
अगर आपको कोई अनजान पार्सल मिले ,तो उसे ना खोलें।उसमें मेरी फोटो हो सकती है…..
और आपकी ज़र सी लपरवाही आपको मेरा दीवाना बना सकती है।

ना इश्क़ कर….

ना इश्क़ कर मेरे यार यह लड़किया बहुत सताती है,
ना करना इन पर ऐतबार यह खर्चा बहुत करवाती है,,
रीचार्ज तुम करवा के देते हो और नंबर मेरा लगाती है …


घर से बाहर…

घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली
सारी गली उनकी फिराक मे निकली
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से
ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली..
Image

नज़र को नज़र की…

नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे.




तोबा तोबा ……!!

गुल गई गुलशन गई, गई होंठो की लाली,
अब तो मेरा पीछा छोड़, तू हो गई बचो वाली.


दिल की बात दिल में…..

दिल की बात दिल में मत रखना,
जो पसंद हो उससे आइ लव यू कहना,
अगर वो गुस्से में आ जाए तो डरना मत,
राखी निकाल ना और कहना प्यारी बहना मिलती रहना…

जब तक है जान

एक आदमी अपनी पतनी के सामने कसम खाता हे के
मई तुमरे सामने पैसो का ढेर कार्दुगा
तुमारी जुल्फों के तारीफ करूँगा हमेशा
पतनी बोली कब तक
पति बोला;
जब तक है जान
पतनी बोली फिर
पति बोला :
में तुमको हमेशा खुस रखूँगा
पूरी दुनिया तुमरे कदमो में लडूंगा
पतनी बोली कबतक
पति बोला:
जब तक है जान
पति मनोमन बोला:
तुम जेसे अन्तिक के साथ कोण घुमने जायेगा
में तो कल अपने से अधि उम्र की लडकियों के साथ फिल्म देखने जाऊंगा
दुश्रे दिन पतनी को पता चला और पुचा की आखिर कब तक ये सब करते रहो गे
तो पति बोला ;
जब तक है जान

शायरी

तेरे प्यार की रौशनी ऐसी हे की हर तरफ उजाला नज़र आता हे
सोचती हु घर के बिजली कटवा दू कमबख्त बिल बहोत आता हे


तेरी जुल्फे

तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हु ,
तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हु ,
.
.
.
पर तू तेल इतना लगाती हो के फिशल जाता हु ……




माय बेस्ट फ्रेंड

हँसती थी हँसाती थी
दिल को बहुत भाती थी
देख-देख शरमाती थी
फिर अंदर से मुस्कुराती थी
आज पता चला कि
वो तो एक पागल थी!

जुल्फ़े….

तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हु,
तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हु,
लकिन तुम तेल इतना लगाती हो की फिसल जाता हु …..

चाई में से उढ़ते..

चाई में से उढ़ते धुवे में तेरी तस्वीर नज़र आती है!
और इन्ही खयालो में अक्सर चाई ढंडी हो जाती है!


कोलेज की गलियो में …

कोलेज की गलियो में अजीब खेल होता है,
क्लास के बहाने दिलो का मेल होता है,
नोट्स की जगह लव होता है,
इस लिए तो पप्पू हर साल फेल होता है!


चंपा के दस फुल…

चंपा के दस फुल, चमेली की एक कली,
मुरख की सारी रात, चतुर की एक घडी!




आखरी रूपिया

याद रखना मेरी दोस्ती को तुम,
तेरी ज़िंदगी पर एक एहसान कर दिया,
इस मोबाइल मे एक आखरी रूपिया था,
मैने वो भी तेरे नाम कर दिया…..
Last rupee

love

तू निकले तो ठीक लगे,
तेरा बाप निकले तो मुझे बीक लगे,
और जब आए पोलिसवाले की जीप,
मेरे स्कूटर की किक लगे!

रिश्ता

जुड़ गया है उससे एक मीठा सा रिश्ता,
बनकर आई है वो मेरे लिए एक फरिस्ता,
कैसे कह दू उसे की-
में हूँ उसका रणधीर और वो है मेरी बबिता

जो हमारा…

जो हमारा प्यार है,
उन्हे किसी और से प्यार है,
बस हार गये हम यह जानकार,
की जिससे उन्हे प्यार है, वो हमारा यार है …



बदल ना देना…

दिल बदल ना देना , सिम कार्ड की तरह
दोस्ती लो मत करना , बॅटरी की तरह
प्यार कम ना करना , बॅलेन्स की तरह
बीच मे छ्चोड़ ना देना , नेटवर्क की तरह
हमेशा मेरा साथ निभाना , चारजर की तरह…



पारो के घर के सामने…

देवदास ने पारो के घर के सामने
सूसू कर दिया,
पारो ने पूछा, “देव ये तूने क्या कर दिया?”
देवदास बोला, “तेरी बेवफ़ाई ने इतना दर्द दिया की आँसुओं ने अपना रास्ता बदल दिया.”

मरने के बाद…

यारो मेरे मरने के बाद, आँसू मत बहाना…
यारो… मेरे मरने के बाद, आँसू मत बहाना…
ज़्यादा याद आए, तो उपर चले आना…

ज़िंदगी लंबी है…

ज़िंदगी लंबी है दोस्त बनाते रहो,
दिल मिले ना मिले हाथ मिलते रहो,
ताज महल बनाना तो बहुत costly होगा,
पर हर गली मैं एक मुमताज़ बनाते रहो…

हाथों पर….

उसने हाथों पर महंदी लगाई है,
हमने उसकी डॉली सजाई है,
हमें पता था वो बेवफा निकलेगी
इसलिए हमने उसकी छोटी बहें को भी फसाया है !!!

राखी :)

दिल की बात दिल में मत रखना,
जो पसंद हो उससे आइ लव यू कहना,
अगर वो गुस्से में आ जाए तो डरना मत,
राखी निकाल ना और कहना प्यारी बहना मिलती रहना…



दोस्ती करो कॉलेज…

दोस्ती करो कॉलेज वाली से,
प्यार करो ऑफिस वाली से,
प्रोग्राम करो पड़ोस वाली से,
आँख लड़ाओ साली से,
दिल चुराओ दिल वाली से,
और मार खाओ घर वाली से |

इतना खूबसूरत…

इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेतो हो,
इतना कातिल कैसे शरमा लेते हो,
कितनी आसानी से जान ले लेते हो,
किसी ने सिखाया है?…
या फिर बचपन से ही कमीने हो?

आज दिलदार, कल यार…

आज दिलदार, कल यार, परसों प्यार,
फिर इकरार, फिर इंतज़ार, फिर तकरार, फिर दरार
सारी महेनत बेकार…
आखिरमे एक और देवदास at a beer bar!

किसी की चाहत…

किसी की चाहत मे इतने पागल ना हो,
हो सकता हे वो तुम्हारी मंज़िल ना हो,
उसकी मुस्कुराहट को मोहब्बत ना समझो,
कहीं ये मुस्कुराना उसकी आदत ना हो…!!!

तुम मेरे को इतना SMS …

तुम मेरे को इतना SMS क्यो करता है!
अपुनको SMS करने को मजबूर करता है!
क्या इसके पीछे कोई प्लान है?
या औरो की तरह तु भी मेरा fan है? :)



मुमताज़….

हर नज़र में एक कोशिस होती है,
हर दिल में एक चाहत होती है.
मुमकिन नहीं हे हर एक के लिए ताजमहल बनाना,
क्योकि हर एक के दिल में चार – पांच मुमताज़ होती है!

किसी को इश्क़ की…

किसी को इश्क़ की अच्छाई ने मार डाला,
किसी को इश्क़ की गहराई ने मार डाला,
करके इश्क़ कोई ना बच सका,
जो बच गया उससे तन्हाई ने मार डाला

लोग इश्क़ करते हैं…

लोग इश्क़ करते हैं,
बड़े शोर के साथ.
हमने भी किया,
बड़े ज़ोर के साथ.
मगर अब करेंगे,
तोड़ा गौर के साथ.
क्योंकि कल उसको देखा,
किसी और के साथ.

जो आसानी से…

जो आसानी से मिले वो है गम,
जो मुश्किल से मिले वो है RUM,
जो किसी किसी से मिले वो है दम,
जो नसीब वालो को मिले वो है हम!!

ज़िंदा हो तो…

ज़िंदा हो तो 1 SMS भेजो,
आसमान मे चले गये हो तो बारिश भेजो,
स्वर्ग मे हो तो अप्सरा भेजो,
अगर नरक मे हो तो,
Enjoy yourself!

जिस बस मे…

जिस बस मे बैठी हो हसीनाए
उस बस के सीसे चिटक ही जाते हे
ड्राइवर चाहे जितनी तेज़ चलाए बस
दीवाने तो फिर भी लटक ही जाते हे..!

प्यार मैं जो कभी…

प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ…..
प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ…..
देर ना करो,फॉरन ही भाई बन जाओ….

वो छम छम…

वो छम छम कर के आई
वो छम छम कर के चली गयी
मैं सिंदूर ले कर खड़ा था.
और वो राखी बाँध कर चली गयी..

मेरे मरने के बाद…

यारो मेरे मरने के बाद,
आँसू मत बहाना…
यारो… मेरे मरने के बाद,
आँसू मत बहाना…
ज़्यादा याद आए, तो अप्पर चले आना

चाँद ने की होगी …

चाँद ने की होगी सूरज से महोब्बत
इसलिए तो चाँद मैं दाग है
मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई
इसलिए तो सूरज मैं आग है



किसी शायर ने कहा…

किसी शायर ने कहा ज़िंदगी एक लंबा सफ़र है,
किसी आशिक़ ने कहा ज़िंदगी एक मुश्किल पहेली है,
अरे दोस्तो ज़िंदगी का अर्थ तो सिर्फ़ वो बता सकता है,
जिसकी शादी के बाद भी कोई सहेली है!!!

यह exam के रिश्ते…

यह exam के रिश्ते भी अजीब होते है,
सब के अपने अपने नसीब होते है,
रहते है जो निगाहो से दूर,
साले वही questions compulsory होते है

दिल से कभी…

दिल से कभी मुझे याद किया करो,
इतना गैर ना समझो call नही तो atleast
मिस कॉल तो कर लिया करो….

ज़िंदगी की हर…

ज़िंदगी की हर एक उड़ान बाकी है
हर मोड़ पर एक इम्तिहान बाकी है
अभी तो सिर्फ़ आप ही परेशान है मुझसे
अभी तो पूरा हिन्दुस्तान बाकी है…