लिखा ख़त
ख़त लिखा है खून से साही मत समज लेना
आशिक हु में तेरा भाई मत समज लेना
आशिक हु में तेरा भाई मत समज लेना
Love
चेतावनी:
अगर आपको कोई अनजान पार्सल मिले ,तो उसे ना खोलें।उसमें मेरी फोटो हो सकती है…..
और आपकी ज़र सी लपरवाही आपको मेरा दीवाना बना सकती है।
अगर आपको कोई अनजान पार्सल मिले ,तो उसे ना खोलें।उसमें मेरी फोटो हो सकती है…..
और आपकी ज़र सी लपरवाही आपको मेरा दीवाना बना सकती है।
ना इश्क़ कर….
ना इश्क़ कर मेरे यार यह लड़किया बहुत सताती है,
ना करना इन पर ऐतबार यह खर्चा बहुत करवाती है,,
रीचार्ज तुम करवा के देते हो और नंबर मेरा लगाती है …

ना करना इन पर ऐतबार यह खर्चा बहुत करवाती है,,
रीचार्ज तुम करवा के देते हो और नंबर मेरा लगाती है …
घर से बाहर…
घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली
सारी गली उनकी फिराक मे निकली
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से
ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली..

सारी गली उनकी फिराक मे निकली
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से
ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली..
नज़र को नज़र की…
नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे.

कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे.
No comments:
Post a Comment