Friday, 10 May 2013

Funny Shayari

लिखा ख़त

ख़त लिखा है खून से साही मत समज लेना
आशिक हु में तेरा भाई मत समज लेना

Love

चेतावनी:
अगर आपको कोई अनजान पार्सल मिले ,तो उसे ना खोलें।उसमें मेरी फोटो हो सकती है…..
और आपकी ज़र सी लपरवाही आपको मेरा दीवाना बना सकती है।

ना इश्क़ कर….

ना इश्क़ कर मेरे यार यह लड़किया बहुत सताती है,
ना करना इन पर ऐतबार यह खर्चा बहुत करवाती है,,
रीचार्ज तुम करवा के देते हो और नंबर मेरा लगाती है …


घर से बाहर…

घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली
सारी गली उनकी फिराक मे निकली
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से
ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली..
Image

नज़र को नज़र की…

नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे.




तोबा तोबा ……!!

गुल गई गुलशन गई, गई होंठो की लाली,
अब तो मेरा पीछा छोड़, तू हो गई बचो वाली.


दिल की बात दिल में…..

दिल की बात दिल में मत रखना,
जो पसंद हो उससे आइ लव यू कहना,
अगर वो गुस्से में आ जाए तो डरना मत,
राखी निकाल ना और कहना प्यारी बहना मिलती रहना…

जब तक है जान

एक आदमी अपनी पतनी के सामने कसम खाता हे के
मई तुमरे सामने पैसो का ढेर कार्दुगा
तुमारी जुल्फों के तारीफ करूँगा हमेशा
पतनी बोली कब तक
पति बोला;
जब तक है जान
पतनी बोली फिर
पति बोला :
में तुमको हमेशा खुस रखूँगा
पूरी दुनिया तुमरे कदमो में लडूंगा
पतनी बोली कबतक
पति बोला:
जब तक है जान
पति मनोमन बोला:
तुम जेसे अन्तिक के साथ कोण घुमने जायेगा
में तो कल अपने से अधि उम्र की लडकियों के साथ फिल्म देखने जाऊंगा
दुश्रे दिन पतनी को पता चला और पुचा की आखिर कब तक ये सब करते रहो गे
तो पति बोला ;
जब तक है जान

शायरी

तेरे प्यार की रौशनी ऐसी हे की हर तरफ उजाला नज़र आता हे
सोचती हु घर के बिजली कटवा दू कमबख्त बिल बहोत आता हे


तेरी जुल्फे

तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हु ,
तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हु ,
.
.
.
पर तू तेल इतना लगाती हो के फिशल जाता हु ……




माय बेस्ट फ्रेंड

हँसती थी हँसाती थी
दिल को बहुत भाती थी
देख-देख शरमाती थी
फिर अंदर से मुस्कुराती थी
आज पता चला कि
वो तो एक पागल थी!

जुल्फ़े….

तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हु,
तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हु,
लकिन तुम तेल इतना लगाती हो की फिसल जाता हु …..

चाई में से उढ़ते..

चाई में से उढ़ते धुवे में तेरी तस्वीर नज़र आती है!
और इन्ही खयालो में अक्सर चाई ढंडी हो जाती है!


कोलेज की गलियो में …

कोलेज की गलियो में अजीब खेल होता है,
क्लास के बहाने दिलो का मेल होता है,
नोट्स की जगह लव होता है,
इस लिए तो पप्पू हर साल फेल होता है!


चंपा के दस फुल…

चंपा के दस फुल, चमेली की एक कली,
मुरख की सारी रात, चतुर की एक घडी!




आखरी रूपिया

याद रखना मेरी दोस्ती को तुम,
तेरी ज़िंदगी पर एक एहसान कर दिया,
इस मोबाइल मे एक आखरी रूपिया था,
मैने वो भी तेरे नाम कर दिया…..
Last rupee

love

तू निकले तो ठीक लगे,
तेरा बाप निकले तो मुझे बीक लगे,
और जब आए पोलिसवाले की जीप,
मेरे स्कूटर की किक लगे!

रिश्ता

जुड़ गया है उससे एक मीठा सा रिश्ता,
बनकर आई है वो मेरे लिए एक फरिस्ता,
कैसे कह दू उसे की-
में हूँ उसका रणधीर और वो है मेरी बबिता

जो हमारा…

जो हमारा प्यार है,
उन्हे किसी और से प्यार है,
बस हार गये हम यह जानकार,
की जिससे उन्हे प्यार है, वो हमारा यार है …



बदल ना देना…

दिल बदल ना देना , सिम कार्ड की तरह
दोस्ती लो मत करना , बॅटरी की तरह
प्यार कम ना करना , बॅलेन्स की तरह
बीच मे छ्चोड़ ना देना , नेटवर्क की तरह
हमेशा मेरा साथ निभाना , चारजर की तरह…



पारो के घर के सामने…

देवदास ने पारो के घर के सामने
सूसू कर दिया,
पारो ने पूछा, “देव ये तूने क्या कर दिया?”
देवदास बोला, “तेरी बेवफ़ाई ने इतना दर्द दिया की आँसुओं ने अपना रास्ता बदल दिया.”

मरने के बाद…

यारो मेरे मरने के बाद, आँसू मत बहाना…
यारो… मेरे मरने के बाद, आँसू मत बहाना…
ज़्यादा याद आए, तो उपर चले आना…

ज़िंदगी लंबी है…

ज़िंदगी लंबी है दोस्त बनाते रहो,
दिल मिले ना मिले हाथ मिलते रहो,
ताज महल बनाना तो बहुत costly होगा,
पर हर गली मैं एक मुमताज़ बनाते रहो…

हाथों पर….

उसने हाथों पर महंदी लगाई है,
हमने उसकी डॉली सजाई है,
हमें पता था वो बेवफा निकलेगी
इसलिए हमने उसकी छोटी बहें को भी फसाया है !!!

राखी :)

दिल की बात दिल में मत रखना,
जो पसंद हो उससे आइ लव यू कहना,
अगर वो गुस्से में आ जाए तो डरना मत,
राखी निकाल ना और कहना प्यारी बहना मिलती रहना…



दोस्ती करो कॉलेज…

दोस्ती करो कॉलेज वाली से,
प्यार करो ऑफिस वाली से,
प्रोग्राम करो पड़ोस वाली से,
आँख लड़ाओ साली से,
दिल चुराओ दिल वाली से,
और मार खाओ घर वाली से |

इतना खूबसूरत…

इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेतो हो,
इतना कातिल कैसे शरमा लेते हो,
कितनी आसानी से जान ले लेते हो,
किसी ने सिखाया है?…
या फिर बचपन से ही कमीने हो?

आज दिलदार, कल यार…

आज दिलदार, कल यार, परसों प्यार,
फिर इकरार, फिर इंतज़ार, फिर तकरार, फिर दरार
सारी महेनत बेकार…
आखिरमे एक और देवदास at a beer bar!

किसी की चाहत…

किसी की चाहत मे इतने पागल ना हो,
हो सकता हे वो तुम्हारी मंज़िल ना हो,
उसकी मुस्कुराहट को मोहब्बत ना समझो,
कहीं ये मुस्कुराना उसकी आदत ना हो…!!!

तुम मेरे को इतना SMS …

तुम मेरे को इतना SMS क्यो करता है!
अपुनको SMS करने को मजबूर करता है!
क्या इसके पीछे कोई प्लान है?
या औरो की तरह तु भी मेरा fan है? :)



मुमताज़….

हर नज़र में एक कोशिस होती है,
हर दिल में एक चाहत होती है.
मुमकिन नहीं हे हर एक के लिए ताजमहल बनाना,
क्योकि हर एक के दिल में चार – पांच मुमताज़ होती है!

किसी को इश्क़ की…

किसी को इश्क़ की अच्छाई ने मार डाला,
किसी को इश्क़ की गहराई ने मार डाला,
करके इश्क़ कोई ना बच सका,
जो बच गया उससे तन्हाई ने मार डाला

लोग इश्क़ करते हैं…

लोग इश्क़ करते हैं,
बड़े शोर के साथ.
हमने भी किया,
बड़े ज़ोर के साथ.
मगर अब करेंगे,
तोड़ा गौर के साथ.
क्योंकि कल उसको देखा,
किसी और के साथ.

जो आसानी से…

जो आसानी से मिले वो है गम,
जो मुश्किल से मिले वो है RUM,
जो किसी किसी से मिले वो है दम,
जो नसीब वालो को मिले वो है हम!!

ज़िंदा हो तो…

ज़िंदा हो तो 1 SMS भेजो,
आसमान मे चले गये हो तो बारिश भेजो,
स्वर्ग मे हो तो अप्सरा भेजो,
अगर नरक मे हो तो,
Enjoy yourself!

जिस बस मे…

जिस बस मे बैठी हो हसीनाए
उस बस के सीसे चिटक ही जाते हे
ड्राइवर चाहे जितनी तेज़ चलाए बस
दीवाने तो फिर भी लटक ही जाते हे..!

प्यार मैं जो कभी…

प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ…..
प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ…..
देर ना करो,फॉरन ही भाई बन जाओ….

वो छम छम…

वो छम छम कर के आई
वो छम छम कर के चली गयी
मैं सिंदूर ले कर खड़ा था.
और वो राखी बाँध कर चली गयी..

मेरे मरने के बाद…

यारो मेरे मरने के बाद,
आँसू मत बहाना…
यारो… मेरे मरने के बाद,
आँसू मत बहाना…
ज़्यादा याद आए, तो अप्पर चले आना

चाँद ने की होगी …

चाँद ने की होगी सूरज से महोब्बत
इसलिए तो चाँद मैं दाग है
मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई
इसलिए तो सूरज मैं आग है



किसी शायर ने कहा…

किसी शायर ने कहा ज़िंदगी एक लंबा सफ़र है,
किसी आशिक़ ने कहा ज़िंदगी एक मुश्किल पहेली है,
अरे दोस्तो ज़िंदगी का अर्थ तो सिर्फ़ वो बता सकता है,
जिसकी शादी के बाद भी कोई सहेली है!!!

यह exam के रिश्ते…

यह exam के रिश्ते भी अजीब होते है,
सब के अपने अपने नसीब होते है,
रहते है जो निगाहो से दूर,
साले वही questions compulsory होते है

दिल से कभी…

दिल से कभी मुझे याद किया करो,
इतना गैर ना समझो call नही तो atleast
मिस कॉल तो कर लिया करो….

ज़िंदगी की हर…

ज़िंदगी की हर एक उड़ान बाकी है
हर मोड़ पर एक इम्तिहान बाकी है
अभी तो सिर्फ़ आप ही परेशान है मुझसे
अभी तो पूरा हिन्दुस्तान बाकी है…



No comments:

Post a Comment